बड़ी खबर: खतौली से मदन भैया 22,165 वोट से जीते, हारीं राजकुमारी सैनी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खतौली/ मुजफ्फरनगर, अमृत विचार। यूपी उपचुनाव के नतीजे में खतौली से राष्ट्रिय लोकदल के मदन भैया ने अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा की राजकुमारी सैनी को 22,165 मतों से परास्त कर दिया है। कुछ देर पहले ख़त्म हुई काउंटिंग के बाद ये नतीजा जारी हुआ है। इससे पहले मदन भैया लगातार 26 राउंड की काउंटिंग में आगे बढ़त बनाये रहे। राजकुमारी सैनी ने इसे जनता का आशीर्वाद बताया है। बताते चलें कि खतौली की सीट समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन में थी, जिसपर मदन भैया ने जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद प्रचार किया था , साथ ही बीजेपी नेताओं की बड़ी फ़ौज चुनाव जिताने के बड़े दावे खतौली में कर रही थी।            

ये भी पढ़ें-गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी एवं तुष्टीकरण की राजनीति को नकारा: अमित शाह        

संबंधित समाचार