अयोध्या : मंडलायुक्त बोले- रेलवे स्टेशन के सभी कार्य तय सीमा में करें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या विजन के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विजन के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने अयोध्या के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

नया घाट पर कई जगहों पर टूटे पत्थरों व राम की पैड़ी के समीप पुल की रेलिंग के पास लगे पत्थरों को सही करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन का अवलोकन कर सभी कार्यों का शिल्प कर्म अत्यंत ही सावधानी से तय समय सीमा के अंदर कराने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात उन्होंने रामपथ के चौड़ीकरण में गुलाबबाड़ी से साहबगंज गंदा नाला तक के प्रभावित दुकानदारों /भूस्वामियों से बैनामे आदि सुविधाओं के लिए श्री राम जानकी मंदिर में संयुक्त रूप से लोक निर्माण विभाग व रजिस्ट्री विभाग द्वारा संचालित अस्थाई कार्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे सभी अधिकारीगण प्रतिदिन होने वाले बैनामे की प्रगति से अवगत कराते रहें। यह ध्यान रखें कि बैनामे सम्बन्धी सभी कार्य जल्द से जल्द तक पूर्ण करना है। इसलिए सभी तत्परता से कार्य करें। इस दौरान नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : बदमाशों ने चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार