शाहजहांपुर: हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा, पुलिस पहुंची
शाहजहांपुर/रौसरकोठी, अमृत विचार। श्रीहर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुमन गंगवार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि इंचार्ज प्रिंसिपल ब्यूटी गुप्ता को बना दिया है। प्रधानाचार्य के निलंबन से गुस्साईं छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और स्टाफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया और पुरानी प्रधानाचार्य को बहाल किए जाने का अनुरोध किया। करीब दो घंटे तक बवाल चला।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सीएम ने 34 परियोजनाओं का शिलान्यास, 53 का किया लोकार्पण
बाद में अभिभावकों द्वारा छात्राओं को घर ले जाने पर मामला शांत हुआ। शाम को निलंबित प्रधानाचार्य सहित शिक्षिकाओं ने डीआईओएस से मिलकर कॉलेज प्रबंधक पर मनमानी करने, अपशब्द करने सहित सहित संगीन आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की। शहर के मोहल्ला दलेलगंज स्थित श्री हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर शिक्षिका ब्यूटी गुप्ता को इंचार्ज बना दिया।
यह जानकारी गुरुवार को छात्राओं को हुई तो उन्होंने इंचार्ज प्रिंसिपल पर मारने-पीटने और न पढ़ाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं का कहना था कि इंचार्ज प्रिंसिपल को हटाकर की निलंबित प्रधानाचार्य को ही रखा जाए। इस दौरान छात्राओं को कॉलेज स्टाफ ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस के समक्ष छात्राओं ने प्रबंधक पर कॉलेज के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के साथ मिलकर उन लोगों को मारने-पीटने का भी गंभीर आरोप लगाया।
महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। छात्राओं ने प्रबंधक और चपरासी पर मारपीट करने व स्कूल से नाम काट देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। साथ ही पुरानी प्रधानाचार्य को बहाल करने की बात कह रहीं थीं। हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और अफरातफरी के माहौल में बच्चों को कॉलेज से घर ले आए। तब मामला शांत हुआ।
उधर, देर शाम इंचार्ज प्रधानाचार्य के साथ कुछ शिक्षिकाएं डीआईओएस से मिलीं और उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़ित प्रधानाचार्य ने बताया कि शुक्रवार को कालेज में हुए विवाद के चलते प्रबंधक ने शनिवार को कालेज बंद रखने का भी आदेश जारी कर दिया। अब उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि कालेज जाएं या न जाएं।
शिक्षिकाओं ने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रबंधक और प्रधानाचार्य में काफी दिनों से चल रहे विवाद को खत्म कराने के लिए कुछ दिन पहले ही डीआईओएस ने बातचीत के माध्यम से प्रयास भी किया था, लेकिन बात नहीं बनी। इस संबंध में प्रबंधक से दो बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यह भी आरोप लगाए
पीड़ित प्रधानाचार्य का आरोप है कि प्रबंधक शिक्षिकाओं पर मनमानी थोप रहे हैं और कॉलेज में छात्राओं के कक्षों में भी जाते हैं। साथ ही शिक्षिकाओं की सेवा संबंधी अभिलेख भी कॉलेज से गायब करने समेत कई संगीन आरोप भी लगाए गए हैं।
श्री हर कुमार पाठक कालेज का मामला प्रकाश में आया है। प्रबंधतंत्र और शिक्षिकाओं को आपस में शिक्षाहित में कार्य करना चाहिए। इंचार्ज प्रधानाचार्य के निलंबन संबंधी कोई पत्र अभी उनके पास नहीं आया है। शुक्रवार को कालेज में जो कुछ हुआ, वह दुखद है। इस बाबत जांच कराकर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपसी विवाद में छात्राओं और अन्य स्टाफ को शामिल करना उचित नहीं है। -शौकीन सिंह यादव, डीआईओएस
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, विकास बढ़ाएं- योगी
