शाहजहांपुर: निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, विकास बढ़ाएं- योगी
शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री बोले
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 17वें नगर निगम में पहली बार होने वाले महापौर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील बेहद संजीदगी के साथ कर गए। योगी को जिस फायरब्रांड के रूप में आमजन सुनना और देखना चाहता है, वैसा प्रबुद्ध सम्मेलन में कुछ भी देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 07 दिसंबर को आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, डीएम-एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं
खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्रांति धरा ने जिस तरह सभी सीटों पर भाजपा के विधायक दिए, उससे कई गुना अधिक लौटाया जा चुका है। अब बारी नगर निगम चुनाव की है। केंद्र और सूबे की डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन वाली सरकार में बदलने का समय आ गया है। योगी ने कहा कि भाजपा का महापौर बनने से तीन गुना विकास बढ़ जाएगा।
जनपद शाहजहांपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित होते एवं ₹308.18 करोड़ लागत की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/GySZkvfTzJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 7, 2022
उन्होंने नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, कला, स्किल डेवेलपमेंट, स्वास्थ्य आदि का हब बनाना चाहते हैं।
ग्लोबल इंवेस्टर समिति बनाकर विदेशों से भी उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ सके। उनका सपना उत्तर प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय उद्यमियों और चिकित्सकों का भी आह्वान किया कि वह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर एक बनाने के लिए अपना योगदान देने की जरूर सोंचे।
उद्यमियों, चिकित्सकों ने शाहजहांपुर को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है, अब उन्हें प्रदेश के बारे में भी सोचना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने जनपद के विकास के लिए 308 करोड़ की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर को मिली सीएम की सौगात, 308.18 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
