शाहजहांपुर: छापा मारने आई डिप्टी कमिश्नर को व्यापारियों ने घेरा, जमकर हंगामा
शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल इंवेस्टीगेशन बोर्ड (एसआईबी) की डिप्टी कमिश्नर शिखा यादव के निर्देशन में तिलहर के कपड़ा व्यापारी के यहां छापा मारा। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल-जवाब शुरू कर दिया। डिप्टी कमिश्नर की व्यापारियों से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के पर करीब तीन घंटे बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, दो की गई जान
गुरुवार को एसआईबी टीम ने छापा मारा तो व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। नगर में धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर गए और मार्केट पूरी तरीके से बंद हो गई। डिप्टी कमिश्नर शिखा यादव के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर दीप्ति गुप्ता और परमहंस यादव ने नगर के बिरियागंज बाजार स्थित जीशान अली वस्त्र विक्रेता की दुकान पर छापा मारकर करीब 3 घंटे जांच पड़ताल की।
छापे की सूचना मिलते ही भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक अग्रवाल समर्थकों के साथ टीम के पास पहुंच गए उन्होंने अधिकारियों पर व्यापारियों के उत्पीड़न करने और सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने चेताया जब तक अधिकारी उनके यहां बैठकर व्यापारियों को जीएसटी की पूरी जानकारी नहीं देते, तब तक उन्हें यहां से जाने नहीं दिया जाएगा।
व्यापारियों के रोष एवं भाजपा नेता के कड़े तेवर देख कर डिप्टी कमिश्नर ने टीम को घेरने की जानकारी अपर आयुक्त ग्रेड वन विष्णु दत्त शुक्ला को दी। पश्चात कोतवाल राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ आ गए। व्यापारियों के साथ कोतवाल की मौजूदगी में बंद कमरे में काफी देर तक वार्ता हुई। उसके बाद कोतवाल ने एसआईबी टीम को नगर के बॉर्डर तक छुड़वाया। उधर इस बाबत कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया उन्हें अधिकारियों को घेरे जाने की जानकारी मिली थी। मामला शांत हो गया है और टीम जांच पड़ताल कर रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा, पुलिस पहुंची
