बरेली: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। श्रीकृष्ण कृपा प्रचार समिति व श्री बांके बिहारी मंदिर कल्याण समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत की गई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा कथा स्थल से श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान कलश मार्ग पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष संकीर्तन और भजनों के माध्यम से आराध्य का गुणगान करते रहे। इसके बाद कथा व्यास ब्रह्मचारी भोलानंद ने कथा की विधिवत शुरूआत कर शुकदेव पूजन व महात्मय कथा रसपान कराया। कथा में जगदीश भाटिया,केके खन्ना, अश्वनी अरोड़ा, विजय गुप्ता, संजीव गुलाटी, विजय बंसल, लाल बहादुर, कांता अरोड़ा, सीमा, मंजु आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेल यात्रियों को भा रही है ट्रेन के एसी की सवारी, कोच बढ़ाने की तैयारी

संबंधित समाचार