सुल्तानपुर: पत्नी की हत्या के मामले में पति समेत तीन लोगों को उम्रकैद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एक अदालत ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति समेत तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अपर सत्र न्यायाधीश एकता वर्मा ने नगमा खान को जहर देकर उसकी हत्या करने के मामले में उसके पति परवेज खान, देवर असलम खान एवं सास तकदीरुल निशा को दोषी मानते हुए बृहस्पतिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई और उन पर 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया। 

शासकीय अधिवक्ता मनोज दूबे ने बताया कि दो साल पहले चांदा थाने में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, दो दिन पूर्व बालक को बनाया था शिकार

संबंधित समाचार