लॉ कॉलेज मामले में देशद्रोही संगठनों से संबंधों की भी जांच : नरोत्तम मिश्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इंदौर विधि कॉलेज से जुड़े मामले में आरोपियों के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और अन्य देशद्रोही संगठनों से संबंधों की भी जांच की जा रही है।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इंदौर विधि कॉलेज मामले में तत्काल प्रभाव से आरोपियों पर कार्रवाई की गई। अब सबके प्रोफाइल की जांच की जा रही है।

ये भी देखा जा रहा है कि मामले से जुड़े लोगों के तार पीएफआई या अन्य किसी देशद्रोही संगठनों से तो नहीं जुड़े हैं। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि समरसता पर किसी भी प्रकार से आंच नहीं आए, इसकी सरकार चिंता करेगी। इंदौर के शासकीय विधि कॉलेज में धार्मिक कट्टरता फैलाने और उकसावे वाली शिक्षा देने के आरोप सामने आए थे।

इसके बाद मामले की जांच समिति द्वारा जांच की गई, जिसके आधार पर प्राचार्य और एक सहायक प्राध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले में कुछ हिंदू संगठनों ने शिकायत की थीं, जिसके बाद ये मामला सामने आया था।

यह भी पढ़ें: सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी : अशोक गहलोत 

संबंधित समाचार