बहराइच : रास्ता रोक सड़क पर डटे रहे गजराज

टस्कर हाथी के पहुंचने से बिछिया-सुजौली मार्ग पर आधे घण्टे ठप्प रहा यातायात

बहराइच : रास्ता रोक सड़क पर डटे रहे गजराज

अमृत विचार, बिछिया /बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर गुरुवार देर शाम को एक टस्कर हाथी जंगल से निकल कर सड़क पर आ गया। जंगली हाथी को सड़क के बीचोबीच खड़ा देखकर वाहनों की रफ़्तार थम गई।

राहगीर बिछिया निवासी सोनू खान व जहीर हाशमी ने बताया कि वह लखीमपुर की तरफ से बिछिया लौट रहे थे तभी देर शाम गिरिजापुरी पेट्रोल पम्प के निकट सड़क के बीचोबीच जंगली हाथी को देखकर वह अपनी कार से दूर खड़े होकर हाथी के हटने का इंतजार करने लगे। इस बीच हाथी को देखकर कई वाहन सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए। करीब आधे घण्टे के लंबे इंतजार के बाद हाथी घने जंगल की ओर गया, इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

ट्रक से सड़क पर गिर रहे गन्ने को खाने पहुंच रहे हाथी

गन्ना कटाई का सीजन चल रहा है। इन दिनों सुजौली क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसानों का गन्ना ट्रक पर लोड होकर बाहरी इलाकों के चीनी मिलों में बिकने जा रहा है। ऐसे में जंगल में पेड़ों की डाल से टकराकर गन्ना ट्रक से भारी मात्रा में सड़क पर गिर जाता है जिसे खाने के लालच में जंगली हाथी सड़क पर आ रहे हैं। वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से जंगली हाथी बिछिया-सुजौली मार्ग व आसपास के गांवों के किनारे दिखाई दे रहे है।

ग्रामीणों को सतर्क कर रही वन कर्मियों टीम

 प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि आबादी की ओर हाथी के मूवमेंट की सूचना मिली है। वन कर्मियों की टीम के माध्यम से ग्रामीणों और राहगीरों को सतर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-आगरा : एटीएम कार्ड बदलकर खाली कर देते थे खाता

ताजा समाचार

हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील बारामूला
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन
Unnao News: लोगों को ठंडक देकर किसानों की जेब गर्म कर रहे ‘माधुरी’ व ‘काला पेड़ा’