बहराइच : ढाई किलो चरस के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर
नेपाली और भारतीय मुद्रा भी बरामद, तस्कर पर दर्ज है 17 आपराधिक मुकदमें
अमृत विचार, शिवपुर, बहराइच। जिले की खैरीघाट थाने की पुलिस ने ढाई किलो चरस, भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तस्कर और माफिया के नाम से प्रचलित अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक सामग्री रखने समेत 17 धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए। अपराध निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, एसआई राम शंकर यादव, हेड कांस्टेबल दयानंद सिंह, सुनील कुमार, बलराम त्रिपाठी और आलोक शुक्ला की टीम थाना क्षेत्र के भकुरहा कर्बला के पास पुलिस टीम गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान एक व्यक्ति आता दिखा। जिसे रोक कर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास ढाई किलो चरस, 5600 रूपये नेपाली, 5400 रूपया भारतीय मुद्रा बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसकी पहचान रियाज उर्फ खुर्चाली पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी अली नगर थाना खैरीघाट के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त तस्करी के साथ माफिया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस, गुंडा एक्ट, विस्फोटक रखने समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-Hate Speech पर यूपी DGP डीएस चौहान हुए सख्त, दिया ये बड़ा निर्देश
