नैनीताल: ब्रिटिश कालीन डैम की दरारें होंगी ठीक, लगेंगे हाईटेक उपकरण

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

भीमताल, अमृत विचार। 1880 में निर्मित ब्रिटिश कालीन भीमताल डैम में पड़ी दरारें अब जल्द ठीक करायी जाएंगी। भूकंप आने पर डैम को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा इसका पता लगाने के लिए भी हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे। 

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी इसकी मांग कई बार कर चुके हैं। इसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा 1.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर सिंचाई निदेशालय भेजा जा रहा है। गठित डैम सेफ्टी रिव्यू पैनल टीम की ओर से वर्ष 2021 में भीमताल डैम में निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट पर सिंचाई विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है।

बृजवासी ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा डैम की आयु 100 साल आंकी थी, लेकिन अब डैम 142 वर्ष पुराना हो गया है। डैम की बढ़ती उम्र व उसमें पड़ी दरारें स्थानीय लोगों की मुख्य चिंता का कारण  है। सिंचाई विभाग एसडीओ दिनेश सिंह रावत ने बताया कि डैम की सुरक्षा एवं आवश्यक निर्माण के लिए 1.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।

संबंधित समाचार