गोरखपुर: CM योगी और लोकसभा अध्यक्ष के हाथों प्रतिभाओं को मिलेगा पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित होगा कार्यक्रम

गोरखपुर, अमृत विचार। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह का समापन शनिवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर समारोहपूर्वक होगा। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संरक्षक योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच गए जबकि लोकसभा अध्यक्ष का आगमन शनिवार सुबह होगा। समारोह में शामिल होने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे। 

1932 में पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण के ध्येय से ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजय नाथ द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ था। 

शुभारंभ कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया थे। 10 दिसंबर को इसका समापन सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं मुख्यमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगी। इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: जीएसटी सर्वे छापा अभियान पर बिफरे व्यापारी

संबंधित समाचार