बरेली: शादी के आठ दिन बाद गायब हुआ युवक, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 परिजन ने बंधक बनाने का भी लगाया आरोप, पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। शादी के आठ दिन बाद युवक अचानक सुरेश शर्मा नगर से गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। अब पता चला कि आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर रखा था और फिर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित परिवार थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए 2081 छात्र देंगे परीक्षा

बारादरी के जोगी नवादा निवासी मूलचंद ने बताया कि उनका बेटा सोनू सागर 25 नवंबर को घर से गया था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। गायब होने के आठ दिन पहले ही सोनू की शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन चौकी पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया।

कुछ दिनों पहले ही परिवार को पता चला कि उनके बेटे को दुर्गा नगर में एक व्यक्ति ने बंधक बनाकर घर में रखा था। फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया। कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी ने बारादरी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: नियमित टीकाकरण के आंकड़ों को पोर्टल पर करें अपलोड

संबंधित समाचार