शाहजहांपुर: व्यापार मंडल ने जीएसटी अधिकारियो से की दो टूक वार्ता, कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

‘छापेमारी का तरीका गलत-व्यापार मंडल पदाधिकारियों को साथ लें’

शाहजहांपुर,अमृत विचार वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी से उत्पन्न हो रहे भय के विरोध में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में खिरनीबाग स्थित संगठन के कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों से अपनी दो टूक वार्ता की।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दो स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

व्यापारी नेताओं ने पुलिस टीम के साथ की जा रही छापामारी का खुलकर विरोध किया। साथ ही कहा कि वे सर्वे के विरोधी नहीं हैं, लेकिन पुलिस टीम साथ में न लाई जाए, इससे व्यापारी भयभीत तो होता ही है, साथ ही अपमानित भी महसूस करता है। वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने कहा कि अगर कहीं भी सर्वे अथवा छापामारी प्रस्तावित है, तो उन्हें विश्वास में लेकर यह कार्य किया जाए।

व्यापार मंडल पूरी मदद करेगा, लेकिन जिस ढंग से छापेमारी की जा रही है, वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका डटकर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर कर विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर नारायण दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह सेठ आदि ने छापामारी का विरोध किया। बैठक में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर एसके यादव और असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार के अतिरिक्त कंचन गुप्ता, पंकज टंडन, अखिल मिश्रा, अनिल मिश्रा, ब्रज मोहन, सुल्तान अहमद, फुरकान अली, जीशान खां, शीबू, विनीत सर्राफ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पंजाब के ट्रक चालकों को करते थे अफीम सप्लाई, दो लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार