शाहजहांपुर: पंजाब के ट्रक चालकों को करते थे अफीम सप्लाई, दो लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

4.40 ग्राम अफीम बरामद, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। पंजाब से आने वाले ट्रक चालकों को अफीम की तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में अफीम, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद की है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे पुलिस ने गश्त के दौरान कोला मोड़ से बदायूं जाने वाले रोड से दो लोगो को जिसमें एक गुड्डू निवासी पुरानी शराब की भट्टी के पास कस्बा व थाना बिनावर जनपद बदायूं व दूसरा गौरव निवासी सुनारो वाली गली कस्बा देवचरा थाना भमौरा बरेली को चार किलो, चालीस ग्राम अफीम व दो मोबाइल फोन व एक बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो पर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बरेली से अफीम लेकर आगे सप्लाई करते हैं। आज हम लोग पारस गुप्ता के होटल से अफीम को लेकर फर्रुखाबाद की तरफ हाईवे के किनारे बने होटल, ढाबों व पंजाब की तरफ जाने वाले ट्रक ड्राईवरों को माल सप्लाई करने जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दो स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार