बदायूं: ककराला में पुलिस पर पथराव, सीओ की गाड़ी तोड़ी, छह लोग हिरासत में
पत्थर लगने से एक सिपाही घायल, पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर किया रोड जाम
ककराला, अमृत विचार। कस्बा ककराला में शुक्रवार देर शाम खाना लेने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस कर्मियों ने टोक दिया तो लोगों ने इकटठे होकर जमकर बवाल किया। पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगते हुए दोनों युवकों ने भीड़ इकटठा करने के बाद रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया और सीओ दातागंज करमवीर सिंह की सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए।
ये भी पढ़ें- बदायूं: वाहन की टक्कर से रोडवेज बस के चालक की मौत
बवाल की सूचना पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने पथराव करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया है। रात करीब नौ बजे एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने भी मौके पर जा पहुंचे। देर रात तक पुलिस पथराव करने वालों की तलाश में दबिश देती रही। कस्बे में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
यह घटना शुक्रवार देर शाम करीब सवा सात बजे की है। ककराला कस्बे के वार्ड संख्या 12 निवासी रेहान और अरमान बाइक पर मोहल्ला पटिया से खाना लेने जा रहे थे। उसी दौरान मटका मस्जिद के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने टोका तो दोनों अपने घर लौट गए। उन्होंने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए परिजन वालों और मोहल्ले के लोगों को इकटठा कर लिया। इसके बाद उन्होंने परिषदीय विद्यालय नंबर दो के पास जाम लगा दिया। जाम लगाकर वह प्रदर्शन करने लगे। पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तो इसकी सूचना पर चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह तोमर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो जाम लगाने वालों से जाम खोलने को कहा।
मगर, वह पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए मौके पर ही कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। उनका कहना था कि सिपाहियों ने उनको देखते ही गाली देना शुरू कर दी थीं, जबकि पुलिसकर्मियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेहान और अरमान ने उनको गोली दी थीं। फिलहाल चौकी इंचार्ज जाम लगाने वालों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान गश्त को निकले सीओ कर्मवीर सिंह की गाड़ी का शीशा भी पथराव करने वालों ने तोड़ दिया। बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से युनुस, उसके बेटे रईस, रेहान, गुड्डू समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: बच्चा पैदा न होने की दवा खिलाता था पति, रिपोर्ट दर्ज
