बदायूं: वाहन की टक्कर से रोडवेज बस के चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, बदायूं। परिवहन निगम के डिपो से घर लौटते समय रास्ते में किसी वाहन ने रोडवेज बस के चालक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की और ग्राम प्रधान के माध्यम से परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

थाना मजुरिया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर के मजरा कौल्याई निवासी ओमवीर (32) पुत्र मिहीलाल परिवहन निगम में संविदा पर कार्यरत थे। बिल्सी, इस्लामनगर रूट से होते हुए दिल्ली तक चलने वाली रोडवेज बस के चार वर्षों से चालक थे। शुक्रवार की सुबह दिल्ली के लिए बस ले जाने को वह डिपो पर आए थे।

साथी चालकों के अनुसार, उस दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उनकी बस का 40 लीटर कम होने और औसत न आने की बात कहते बस के संचालन से रोक दिया था। जिसके बाद वह मिन्नतें करते रहे। उन्होंने कहा था कि उनको आवंटित रोडवेज बस का फ्यूल पाइप गड़बड़ कर रहा है। जिसकी वजह से औसत नहीं आया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उन्हें रोक दिया।

ओमवीर शाम के समय तक डिपो पर ही रहे। देर शाम बाइक से अपेन गांव निकले थे। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सालारपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। मौके पर ही ओमवीर की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ओमवीर की जेब से निकले कागज से उनकी पहचान की और गांव के प्रधान को सूचित किया। प्रधान ने शुक्रवार-शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे परिजनों को बताया। परिजन पहुंचे। कोहराम मच गया। बताया कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।

संबंधित समाचार