रायबरेली: तीन हजार रुपए के लिए चार लोगों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, मां की तहरीर पर केस दर्ज

रायबरेली: तीन हजार रुपए के लिए चार लोगों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, मां की तहरीर पर केस दर्ज

अमृत विचार, रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह गंगा गढ़ गांव के पास बाग में पेड़ पर फांसी से लटके मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि तीन हजार रुपए के लिए चार लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की है। मृतक के मां की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को क्षेत्र के गांव पूरे महाराज मजरे कंदरावा  निवासी देशराज (35 वर्ष) पुत्र औसान का शव गांव से चार किलोमीटर दूरी पर स्थित गंगागढ गांव के पास एक बाग में फांसी के फंदे पर पेड़ से लटकता मिला था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मृत युवक की मां प्रभु देई ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के गांव महेश बक्स का पुरवा निवासी बड़कू ने करीब तीन माह पहले उससे तीन हजार रुपए उधार लिए थे ।महिला गुरुवार को जब उनसे अपना पैसा मांगने गई तो उस गांव के  बड़कू , छोटकू , लालपुती और जहाजी ने महिला के साथ मारपीट किया। बीच-बचाव करने के लिए जब उसका बेटा पहुंचा तो उसके बेटे के साथ भी मारपीट की गई।

इस मामले में आरोपितों ने उसके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी थी। महिला का आरोप है कि इसी कारण से उसके बेटे की हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित युवा महोत्सव का उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किया शुभारंभ

ताजा समाचार

बहराइच: लखनऊ किशोर समेत तीन लोगों की घाघरा में डूबकर मौत, बहन की विदाई समारोह में आया भाई भी पानी में डूबा
'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी 
धर्मशाला स्टेडियम में भारत की पहली 'हाइब्रिड पिच' का किया गया अनावरण  
भारतीय छात्र की ऑस्ट्रेलिया में हुई हत्या, पंजाब में रहने वाले परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
बस्ती में बसपा ने बदला प्रत्याशी, दयाशंकर मिश्र का काटा टिकट, लवकुश पटेल बनाया उम्मीदवार
Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा