रायबरेली : अचानक ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे एसपी , देखी व्यवस्था

रायबरेली : अचानक ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे एसपी , देखी व्यवस्था

अमृत विचार, रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली में शनिवार को दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कोतवाली पहुंच गए एसपी ने कोतवाली में सारी व्यवस्थाएं देखी हैं और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

 पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर,माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर हवालात का निरीक्षण किया गया।

 इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक को रात्रि चेकिंग ,पिकैट ड्यूटी,बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें:-झांसी : छेड़खानी कर रहा था पड़ोसी तो छत से कूदी छात्रा