
कमलनाथ के कर्जमाफी के दावे पर बोले शिवराज, फिर उठी झूठी चिड़िया
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज एक बार फिर कर्जमाफी के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनके ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे, सवा साल बाद भी नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें- भाजपा की भारी मशीनरी ने एमसीडी चुनाव को मुश्किल बना दिया था : अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, सवा साल में नहीं पूरा कर पाए तो अब क्या करेंगे। दरअसल श्री कमलनाथ ने आज सुबह अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी। उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- UNSC में मानवीय सहायता को प्रतिबंधों से परे रखने संबंधी प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहा भारत
Related Posts

Comment List