अयोध्या: मिनी बीज किट पाने में रुदौली के किसान अव्वल, मवई पीछे
रबी फसली सीजन के तहत 8050 किसानों को मिला मिनी बीज किट
अमृत विचार, अयोध्या। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अलग-अलग फसली सीजन में किसानों को बीजों के निशुल्क मिनी किट का वितरण भी किया जा चुका है। इस समय रबी फसलों की बुवाई का सीजन लगभग खत्म होने वाला है, ऐसे में रबी फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को कृषि विभाग की ओर से मिनी बीज किट का वितरण भी लगभग पूरा किया जा चुका है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में रबी फसलों के लिए लगभग 8 हजार किसानों को मिनी बीज किट दिया जा चुका है। विकासखंडवार मिनी किट पाने वालों में रुदौली विकासखंड के किसान अव्वल हैं जबकि मवई के किसान पीछे हैं।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि वर्ष 22-23 के अंतर्गत रबी फसलों के लिए किसानों को तोरिया, सरसो, मसूर व चना के बीज का वितरण किया गया है। इस वर्ष जनपद में 8050 से अधिक किसानों को मिनी किट दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों में प्रति किसानों को 2 किग्रा. तोरिया, सरसो 2 किग्रा प्रति पैकेट, मसूर 8 किग्रा. प्रति पैकेट व 16 किग्रा. प्रति पैकेट दिया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले की 11 विकासखंड के 1100 किसानों को तोरिया, 5250 किसानों को सरसो, 1400 किसानों को मसूर व 300 किसानों को चने के बीज का मिनीकिट दिया गया है।
रुदौली आगे तो मवई रहा सबसे पीछे
सोहावल - 704
मसौधा- 738
पूराबाजार-720
मयाबाजार-738
अमानीगंज-723
मिल्कीपुर-725
हैरिग्टनगंज- 722
बीकापुर-732
तारून-784
रुदौली- 799
मवई- 665
ये भी पढ़ें- अयोध्या: स्टेडियम का स्वरूप लेगी राम की पैड़ी, शासन ने दी हरी झंडी
