अयोध्या: थानों पर सुनी गई लोगों की फरियाद, सिर्फ 36 का निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

थाना समाधान दिवस पर आईं कुल 168 शिकायतें

अमृत विचार, अयोध्या। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने थानों में पहुंच लोगों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस पर 168 लोग अपनी फरियाद लेकर जनपद के थानों में पहुंचे लेकिन मात्र 36 लोगों की समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण हुआ जबकि 132 को निराश होना पड़ा। हालांकि अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। 

पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार थाना पूराकलंदर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के समक्ष 21 फरियादियों ने अपनी व्यथा सुनाई। एसएसपी ने मौके पर ही 5 मामलों का निस्तारण कर दिया जबकि शेष के निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं।  वहीं महाराजगंज थाने पर कुल 12 शिकायतें आई। मौके पर एक भी मामलों का निस्तारण नहीं हो सका।  

सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार रौनाही थाने पर क्षेत्राधिकारी डॉ. राजेश तिवारी उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस 27 शिकायतें आई, जिनमें से 2 का ही तत्काल निस्तारण हो सका।  रुदौली प्रतिनिधि के अनुसार मवई, बाबा बाजार तथा पटरंगा थाना में समाधान दिवस पर कुल 18 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में सीओ रुदौली आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार  प्रज्ञा सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।  थाना मवई में दो मामले व थाना बाबा बाजार में सबसे ज्यादा 15 शिकायतें आईं। जिनमें से किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। 

बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर और नायब तहसीलदार रामकेवल की मौजूदगी में समाधान दिवस में कुल 23 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें 20 शिकायतें राजस्व तथा 3 पुलिस विभाग से संबंधित रही। 4 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में 58 फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 8 मामलों का निस्तारण मौके हो गया। 

कुमारगंज थाने पर उप जिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल के समक्ष 14 लोगों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 3 मामले का निस्तारण तत्काल करा दिया गया। इनायतनगर थाने पर क्षेत्राधिकारी आशीष निगम एवं प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की मौजूदगी में  22 लोगों ने शिकायतें दी। जिनमें 5 का तत्काल मौके पर निस्तारण हो गया। वहीं खंडासा थाना पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता के समक्ष 22 शिकायतें आईं लेकिन किसी भी मामले का तत्काल निस्तारण नहीं हुआ। 

गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार गौरीशंकर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। गोसाईगंज थाने पर कुल 9 शिकायतें आईं, जिनमें  6 राजस्व व 3 पुलिस विभाग से संबंधित रहे। मौके पर राजस्व  से जुड़े 1 मामले का निस्तारण हो सका।

ये भी पढ़ें- बहराइच: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों ने जमा किए आवेदन

संबंधित समाचार