शाहजहांपुर: फोन पर लालच देकर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसओजी और सदर बाजार पुलिस ने  फोन पर लालच देकर लोगों के साथ रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त गौतमबुद्वनगर का है। पुलिस ने उसके कब्जे से एटीएम कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, रजिस्टर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

एसपी एस आनंद ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के डा आकिल अहमद ने थाने पर सूचना दी कि धोखाधड़ी करके उसके बैंक खाते से कुल 35 लाख 65 हजार 149 रूपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आकिल खां से ठगी कर जिन बैंक खातों में पैसा डलवाया गया था।

उन खातों से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर दिल्ली से निकालवा लिया। साइबर क्राइम सेल व सदर बाजार पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर निगोही रोड से अभियुक्त शुभम अधिकारी निवासी सी सेक्टर थाना नोयडा जिला गौतमबुद्वनगर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि एक अभियुक्त रोहित कश्यप निवासी सी सेक्टर, थाना नोएडा जिला गौतमबुद्वनगर प्रकाश में आया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, तीन आधार कार्ड, एक रजिस्टर बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया। पुलिस टीम में निरीक्षक नीरज कुमार, दरोगा हरिकेश सिंह, सिपाही संजीव कुमार, राजुल कुमार, विशाल चौधरी, रोहित कुमार थे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 100 मीटर में शिल्पी तो 400 में विवेक विजेता

संबंधित समाचार