लखनऊ: बाइक सवार स्टंट बाजों के खिलाफ सभी थाना क्षेत्रों में चलेगा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में बाइक सवार सड़क पर स्टंट करते हुए दिखे तो उनकी खैर नहीं होगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को स्टंट करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि स्टंट बाजो की वजह से आए दिन लोगों के चोटिल होने की आ रही शिकायतों को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा सभी चौकी प्रभारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है।

Image Amrit Vichar(11)
जनेश्वर मिश्र पार्क के पास चेकिंग करते हुए पुलिसकर्मी, वाहन चालकों को सख्त हिदायत भी दी गई

 

लखनऊ के 1090 चौराहा से लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक पुलिस की निगरानी 
रविवार को लखनऊ के  जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर 1090 चौराहे तक अभियान शुरू किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया 1090 चौराहा से लेकर जनेश्वर मिश्रा पार्क तक इसके साथ ही शहीद पथ के अगल-बगल स्टंट करने की अधिक शिकायतें आई हैं ऐसे में इन स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

आज सुबह 10:00 बजे से अभी तक 28 वाहनों को सीज किया गया 
स्टंटबाजों की चेकिंग करते हुए जनेश्वर मिश्र चौकी इंचार्ज के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से स्टंट बाजू के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था अभी तक 28 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार