लखनऊ: यूपी परिवहन निगम की चलती बस बनी आग का गोला, शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला गया बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी परिवहन निगम की  बसों आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को परिवहन निगम की एक बस में आग लग गई। इस बस में चार दर्जन यात्री बैठे हुए थे किसी तरह से शीशा तोड़कर के यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस में आग लगने का कारण तो अभी नहीं स्पष्ट किया है लेकिन अधिकारियों का कहना है यह बस कानपुर से लखनऊ की ओर आ रही थी, लेकिन बंथरा थाना क्षेत्र में अचानक इस में आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद
बस में आग लगने जानकारी जैसे ही ड्राइवर को हुई उसने तत्काल गाड़ी को रोक दिया। वहीं आसपास के लोगों ने देखा कि बस में आग लगी हुई है तो यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस के मुताबिक सभी यात्री सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। आग लगने का कारण वायरिंग में  शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बता दें की बीते 3 माह में परिवहन निगम की बसों में आग लगने की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। अभी पिछले माल लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली से आ रही एक बस में आग लग गई थी। वही सहारनपुर फतेहपुर और कानपुर में भी घटनाएं हुई है। वही परिवहन निगम के कर्मचारियों का कहना है कि बसों की स्थिति बेहद जर्जर है,  जर्जर स्थिति में अगर बसों को चलाया जाएगा तो यही हालात होंगे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

संबंधित समाचार