रामपुर : दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत
टाण्डा/रामपुर/अमृत विचार। टांडा-लालपुर मार्ग पर ग्राम कुआखेड़ा के पास दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुत्र ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि पिता की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम अब्बासनगर निवासी बीडीसी सदस्य संजय गौतम (28) अपने पिता किशन लाल (52) के साथ रोजाना की तरह बाइक से रामपुर जा रहा था। उसके पिता परिवहन निगम में रोडवे में चालक थे।काफी समय पूर्व उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते उनके एक पैर में रॉड डालना पड़ी थी। जिसके कारण किशनलाल को विभाग के रामपुर स्थित कार्यालय में तैनात कर दिया गया था। संजय गौतम रविवार को अपने पिता को बाइक पर बैठकर ड्यूटी करने लेकर जा रहे थे।
बताते हैं कि जैसे ही वह कुआखेड़ा के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजय गौतम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गम्भीर रूप से घायल किशनलाल को तुरंत स्थानीय सीएचसी ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। किशनलाल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।दूसरी बाइक का चालक बाइक छोड़ मौके से फ़रार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
