अयोध्या: हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, टिकट घर के बाहर मिला वृद्ध का शव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। रविवार को रामनगरी के अयोध्या हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन स्थित टिकट घर के पास वृद्ध का शव मिला है। संबंधित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

बताया गया कि रामघाट हाल्ट स्टेशन पर दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे एक 20 वर्षीय युवक उधर से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। मृतक के गले में तुलसी की माला मिली है। मौके से कोई ऐसा कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जीआरपी चौकी अयोध्या प्रभारी अशोक पाठक ने बताया कि आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली। शिनाख्त के लिए शव को आधुनिक चीरघर में रखवाया गया है। 

वहीं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित टिकट घर के सामने सुबह कंबल में लिपटा एक वृद्ध मृत मिला। रविवार का दिन होने के चलते पहले तो किसी ने इधर ध्यान ही नहीं दिया। हालांकि बाद में लोगों ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इस बीच रेलवे पुलिस ने क्षेत्र का जायजा लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद चीता दस्ता मौके  पर पहुंचा लेकिन वह भी चक्कर मार लौट गया। दोपहर बाद सिविल लाइन चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक भिखारी बताया गया है। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -हरदोई: जीरो टॉलरेंस पर रहेगी गौ-तस्करी और गौकशी, अपराध गोष्ठी में मिले निर्देश   

संबंधित समाचार