शाहजहांपुर: दिल्ली एसटीएफ का छापा, एक युवक को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सत्ता पक्ष के एक विधायक ने काटा हंगामा, फिर भी टीम आरोपी को ले गई साथ

शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार। दिल्ली की एसटीएफ की विशेष टीम ने हेरोइन एवं अफीम पकड़े जाने के मामले में नगर के एक मोहल्ले में छापेमारी कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को पकड़े जाने से नाराज सत्ता पक्ष के एक विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा काटा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई।

दिल्ली एसटीएफ की टीम ने पांच दिसंबर को दिल्ली क्षेत्र में बरेली के एक राहुल नाम के युवक को हिरासत में लिया था। एसटीएफ टीम के अनुसार आरोपी राहुल के पास से साढ़े चार किलो हेरोइन एवं चार किलो अफीम बरामद हुई थी। इसके बाद आरोपी युवक से पूछताछ की गई जिसमें तिलहर एवं जलालाबाद क्षेत्र के कई लोगों के नाम उजागर हुए थे। एसटीएफ टीम ने बताया कि उन्होंने बताए गए नामों पर जांच पड़ताल की।

इसके बाद शनिवार की देर शाम तिलहर के सलेमाबाद पट्टी मोहल्ला में एसटीएफ टीम ने छापा मारकर एक युवक को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान युवक के परिजनों ने इसकी सूचना एक सत्तापक्ष के विधायक को दे दी। विधायक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसटीएफ का जमकर विरोध किया। चर्चा है कि विधायक ने एसटीएफ टीम से बिना तिलहर पुलिस से परमिशन लेकर छापा मारने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने एसटीएफ टीम की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तिलहर कोतवाल राजकुमार शर्मा को मौके पर बुला लिया। विधायक के कहने पर तिलहर पुलिस आरोपी युवक को एसटीएफ टीम के साथ कोतवाली ले आई। चर्चा है कि विधायक ने बिना सबूत के युवक को ले जाने से मना कर दिया जब एसटीएफ के लोग नहीं माने तब विधायक ने पूरी जानकारी एसपी को भी दी। देर रात तक काफी हंगामा हुआ, इसके बाद एसटीएफ के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ पूर्ण सबूत दिखाने एवं दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों से शाहजहांपुर पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कराने के बाद एसटीएफ की टीम आरोपी युवक को हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई।

एसटीएफ के द्वारा आरोपी युवक को रिमांड पर लेने के लिए रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। एसटीएफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आरोपी राहुल के पास से पकड़ी गई हेरोइन एवं अफीम की कीमत कई करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि जिस आरोपी को तिलहर से ले जाया जा रहा है उसके पूरे संबंध इस कारोबार से जुड़े हुए हैं जिसके उनके पास पूरे साक्ष्य हैं।

एसटीएफ की अलग कार्रवाई होती है, वह क्षेत्र की संबंधित पुलिस को बिना बताए भी आरोपी की तलाश में छापा मार सकते हैं। आरोपी युवक को कोतवाली में लाया गया था, उसके खिलाफ एसटीएफ की ओर से पूरे साक्ष्य दिखाए गए थे। इसके बाद एसटीएफ टीम आरोपी को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दिल्ली लेकर रवाना हो गई---राजकुमार शर्मा, कोतवाल।

संबंधित समाचार