बहराइच: धोखाधड़ी के मामले जेल में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिला जेल में धोखाधड़ी के मामले में निरुद्ध बंदी की सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जिले के ग्राम चौखड़िया निवासी नान्हू (72) झुर्रा जिला कारागार में निरुद्ध था। वह धारा 419 और 420 के मामले में जेल में बंद था। 

सोमवार को उसकी तबियत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान देर शाम को बंदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बंदी 22 सितंबर को जेल में बंद हुए था। उसका जेल में इलाज चल रहा था। लेकिन सोमवार को हालत ज्यादा गंभीर हुई, जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पेड़ से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार