FIH Hockey World Cup 2023 : हॉकी विश्व कप के टिकटों की घोषणा, सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का
भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी।
भुवनेश्वर। अगले महीने होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का होगा। आयोजकों ने मंगलवार को टिकटों की घोषणा की। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी।
दूसरी टीमों के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी। इसमें कहा गया, क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी।
Glad to launch the Trophy Tour of FIH #HockeyWorldCup2023 which will journey across the country. I am sure it will create lot of excitement around the country, ahead of World Cup. #Odisha is committed to make #HWC2023 memorable one for teams & fans once again. #OdishaForHockey pic.twitter.com/hw58zAUkuL
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) December 5, 2022
हॉकी इंडिया ने आगे कहा , नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी। हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे। विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे बताया
