FIH Hockey World Cup 2023 : हॉकी विश्व कप के टिकटों की घोषणा, सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी। 

भुवनेश्वर। अगले महीने होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का होगा। आयोजकों ने मंगलवार को टिकटों की घोषणा की। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी। 

दूसरी टीमों के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी।  इसमें कहा गया,  क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी।

हॉकी इंडिया ने आगे कहा , नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी। हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे। विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे बताया 

 

संबंधित समाचार