हरदोई: 400 और 200 मीटर दौड़ में मल्लावां नंबर-वन, DM ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
हरदोई, अमृत विचार। धूमधाम के साथ मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। डीएम एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने मार्च पास्ट करते उन्हें सलामी दी। इससे पहले बीएसए विनीता ने डीएम को बैच लगा कर उनका स्वागत किया। दो दिवसीय ज़िला क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन सभी ब्लाकों के स्कूलों से यहां पहुंची टीमों ने खेल विधाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान 400 और 200 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में मल्लावां नंबर-वन रहा।
बीएसए विनीता ने प्रतिभागी बच्चों का परिचय लेते हुए उनका हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि डीएम एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ब्लाकों की टीमों के बच्चों ने ध्वज के साथ मार्च पास्ट करते हुए डीएम को सलामी दी,साथ ही ध्वजारोहण किया गया। इसी बीच उच्च प्राथमिक विद्यालय नस्यौली डामर शाहाबाद के चैंपियन खिलाड़ी सुमित ने जलती हुई मशाल के साथ ट्रैक पर दौड़ लगाकर मसाल सौंपी गई। शपथ दिलाए जाने के बाद डीएम ने प्रतियोगिताओं के शुरू करने की घोषणा की। साण्डी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सनफरा के बच्चों ने मीनार निर्माण,पीटी आदि का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए डीएम ने उन्हें पुरस्कृत किया।
बीएसए विनीता के निर्देशन में प्रतियोगिताओं का आयोजन बीईओ मुख्यालय अशोक यादव के नेतृत्व में जिला व्यायाम शिक्षक केबी अवस्थी और ज़िला व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह का सहयोग सराहनीय है। पहले दिन 400 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग) बालक वर्ग में बिलग्राम ब्लाक के नितिन बिलग्राम प्रथम बालिका वर्ग में बेहंदर की निशा प्रथम,200 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक में टोंडरपुर ब्लाक के आरिफ प्रथम,व बालिका वर्ग में बेहंदर की विनीता प्रथम रही।
प्राथमिक वर्ग में की 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बेहंदर के पिंटू, बालिका वर्ग में मल्लावां की प्रियांशी पाल प्रथम, इसी तरह 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कोथावां के शिव भगवान प्रथम और बालिका वर्ग में मल्लावां की खुशी प्रथम रही। इस बीच खेल शिक्षक, खेल अनुदेशक और सभी बीईओ व जिला स्काउट मास्टर डा.पंकज वर्मा आदि ने उपस्थित रहकर योगदान किया। इसके साथ प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - हरदोई: पूर्व विधायक को सजा कराने पर कोर्ट ने एसपी और डीएम को सराहा
