बरेली: कांग्रेस में मेयर पद के आठ तो 80 पार्षद सीटों पर 185 आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पार्षद के लिए सभी वार्ड से आवेदन आ रहे हैं। अब तक मेयर पद के लिए आठ लोग आवेदन कर चुके हैं, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में भी 80 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 20 दिसंबर के बाद सभी आवेदन करने वालों का पैनल बनाकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीआईबी मुरादाबाद टीम का ट्रेन में छापा, दो अवैध वेंडर पकड़े

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि मेयर पद के लिए अब तक आठ आवेदन आ चुके है। नगर निगम के 80 वार्ड में पार्षदी के लिए 185 लोगों ने आवेदन किया है। सभी आवेदनों को प्रदेश कार्यालय पर भेजा जाएगा। उसके बाद टिकट पर फैसला लिया जाएगा। महासचिव जिया उर रहमान ने बताया कि 20 दिसम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे।

15 नगर पंचायत और चार नगर पालिकाओं के लिए अब तक 80 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि वर्षों के बाद निकाय चुनाव में कांग्रेसी नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे दलों के लोग भी कांग्रेस से संपर्क बनाए हुए हैं। संबंधित ब्लॉक अध्यक्ष और जिला सचिव प्रभारी की रिपोर्ट देखने के बाद ही साफ-सुथरी छवि के मजबूत लोगों के नामों को पैनल में रखा जाएगा।

मेयर पद के लिए इन्होंने किया है आवेदन
प्रदेश प्रवक्ता डा. केबी त्रिपाठी, पश्चिमी प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा, पूर्व डिप्टी महापौर डा. मो खालिद, अनिल देव शर्मा, प्रोफेसर यशपाल सिंह, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, नाहिदा सुलताना व प्रोफेसर यशपाल सिंह।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को नशा देकर बनाए संबंध, अब शादी से किया इनकार

 

संबंधित समाचार