हरदोई: बैंक कर्मचारियों पर हुआ हमला, पथराव कर कार तोड़ी
हमलावरों से रुपये अदायगी को ले कर हुई थी नोंकझोंक
हरदोई, अमृत विचार। रुपयों की अदायगी को ले कर हुई नोंकझोंक के बाद ड्यूटी से लौट रहे बैंक कर्मियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया और पथराव कर उनकी कार तोड़ डाली गई। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि फैज़ाबाद ज़िले के शोभा सवन देव काली रोड निवासी अंशुमान सिंह राठौर पुत्र लक्ष्मी राज सिंह राठौर बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा गोपामऊ थाना टड़ियावां में तैनात हैं। सोमवार की शाम को अपने साथी मनीष यादव के साथ ड्यूटी कर वैगन-आर कार से लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में पिहानी तिराहे के पास वहां पहले से छिपे करीमपुर कोतवाली पिहानी के देश दीपक पुत्र अशोक कुमार ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, इतना ही नहीं कार के ऊपर पथराव कर उसे भी तोड़ दिया।
दोनों बैंक कर्मी किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागे। पुलिस को बताया गया है कि रुपयों की अदायगी को ले कर देशदीपक ने उसके साथ नोंकझोंक की थी। टड़ियावां पुलिस ने देशदीपक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 353/323/504/506/427 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: 400 और 200 मीटर दौड़ में मल्लावां नंबर-वन, DM ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
