बीरेंद्र सराफ होंगे महाराष्ट्र के नए महाधिवक्ता, आशुतोष कुंभकोणी 2017 से इस पद पर थे
मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र सराफ के नाम को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें महाधिवक्ता के रूप में आशुतोष कुंभकोणी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। कुंभकोणी 2017 से इस पद पर थे। देंवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें नियुक्त किया था।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला मर्डर : केस सुलझाने में लगे दिल्ली पुलिस के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ी
