सिद्धू मूसेवाला मर्डर : केस सुलझाने में लगे दिल्ली पुलिस के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल CP एच.एस. धालीवाल, DCP स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, DCP राजीव रंजन के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मूसेवाला के निधन के करीब 2 घंटे बाद ही लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी।  

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है। कहा जा रहा है कि पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंडा के सहयोगी लखबीर लांडा ने सोशल मीडिया पर ये धमकी दी है कि अगर हम आपको गलियों में देखेंगे तो अच्छा नहीं होगा।  कहा ये भी जा रहा है कि स्पेशल सेल के अधिकारियों को ये धमकी भी मिली है कि वे पंजाब में ना जाएं। ऐसे में कोई अनहोनी ना हो, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस अधिकारियों को सुरक्षा दी है। 

बता दें कि मूसेवाला से जुड़ी एक खबर ये भी है कि उनके पिता पिता बलकौर सिंह राजनीति में आ सकते हैं। बलकौर ने रविवार (11 नवंबर) को इस बात के संकेत दिए थे। बलकौर ने अपने बेटे के फैंस से कहा था कि बेटे की मौत से कोई नेता नहीं बनता लेकिन उसको न्याय दिलाने के लिए नेता बनना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala 29th Birthday: शुभदीप सिंह से बने थे सिद्धू मूसेवाला, जानें कैसे तय किया सिंगर बनने तक का सफर

संबंधित समाचार