बहराइच : 15 सौ रुपए दो तब बदलें जला ट्रांसफार्मर, गुस्सा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जरवलरोड (बहराइच) ग्रामसभा जतौरा के मुरावन टोला में एक माह से ट्रांसफर में जला हुआ है। बिजली गुल है। ग्रामीण अंधेरे में रात बिता रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

अब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 1500 शुल्क की मांग की जा रही है, इससे गुस्सा ग्रामीणों ने बुधवार को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को गांव में अंधेरे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को हस्ताक्षरित पत्र भेजकर गांव का अंधेरा दूर करने की आवाज उठाई।

 विकासखंड जरवल अंतर्गत ग्राम सभा जतौरा के मुरावन टोला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि गांव निवासी कयूम के खेत में 16केबी का ट्रांसफार्मर रखा है जिससे मुरावन टोला गांव को बिजली की सप्लाई होती है, लेकिन लगभग 1 महीने पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। इस मामले में कई बार गांव के उपभोक्ताओं ने पावर कॉर्पोरेशन के टोल फ्री नंबर पर ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी, स्थानीय उपकेंद्र पर भी शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

स्थानीय अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ₹1500 शुल्क मांग रहे हैं, ग्रामीणों ने पत्र लिखने से पूर्व जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर एकत्रित होकर पावर कारपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने पत्र में चेतावनी दी है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में कृष्णानंद, राम बाबू जायसवाल, हरिकेश मौर्या,  पुत्तीलाल मौर्या, कृष्णा जयसवाल, हनोमान, महरूल, शकील, रामदीन, तसलीम, गुलफाम, गुलाम मोहम्मद, यासीन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-Up board exam 2022-23: लखनऊ में घटेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या, आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका

संबंधित समाचार