Up Board Exam 2022-23: लखनऊ में घटेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या, आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शैक्षिक सत्र 2022 23 की बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए राजधानी में 135 केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका है। संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची से करीब 20 केंद्र घट सकते हैं ऐसे में संभवत 115 केंद्रों पर परीक्षा होगी।  अधिकारियों ने बताया आज शाम के बाद किसी भी केंद्र को लेकर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

संभावित 135 केंद्रों की सूची बीते 2 दिन पहले जारी की गई थी, इसमें अभिभावकों छात्रों और स्कूल प्रधानाध्यापकों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। हालांकि इस बार आपत्ति दर्ज कराने का कम समय दिए जाने के कारण सवाल भी उठे हैं।

इस पर अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा कराए जाने का समय बहुत कम है इससे पहले केंद्र धारण का कार्य पूरा किया जाना है, इस स्थिति में हम ज्यादा समय नहीं ले सकते हैं।  पिछले साल की अपेक्षा  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 10000 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है जिसको देखते हुए केंद्रों की भी संख्या इस बार बढ़ जाएगी।

पूर्व की भांति जेल में ही बनेगा कैदियों के लिए परीक्षा केंद्र

  पिछले साल की तरह इस बार भी जेलों में यूपी बोर्ड कैदी परीक्षार्थियों के लिए जेल में ही परीक्षा देने की व्यवस्था रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने अलग परीक्षा बनाए जाने की बात से इनकार किया है इस बार कहा जा रहा था कि कैदियों के लिए एक कॉलेज को अलग परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-वीडियो वायरल : क्या हम बाइक और मोबाइल नहीं चला सकते...

संबंधित समाचार