रायबरेली : बाइक सवार युवकों को डीसीएम ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
अमृत विचार, रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह हादसा बुधवार की सुबह लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में हुआ है ।कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर भटेहरी निवासी सोनू (18 वर्ष) पुत्र होरीलाल अपने चचेरे भाई अनुज कुमार के साथ बाबूगंज बाजार सामान की खरीदारी करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक जैसे ही सड़क पर दुकान की ओर मुड़े उसी समय रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। उसके बाद डीसीएम सोनू को कुचलते हुए तेजी के साथ भाग गई ।इस हादसे में सोनू की मौके पर मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई ।तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार ले जाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरी तरफ हादसा करके भाग रही डीसीएम को ऊंचाहार के मुख्य चौराहे पर पुलिस ने चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है ,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दुर्घटना करके भाग रही डीसीएम को पकड़ लिया गया है मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : बीमारी से पीड़ित युवती ने फंदा लगाकर दी जान
