अयोध्या : सोहावल अधिवक्ता संघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। अधिवक्ता संघ सोहावल का चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ गरमा गया है। यहां कुल 9 पदों के लिए 19 लोगों ने दावेदारी कर कड़े संघर्ष का संकेत दिया है। प्रमुख पद अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए त्रिकोणात्मक मुकाबले के आसार बनते दिखाई पड़ रहे हैं।

अध्यक्ष पद पर दो पूर्व अध्यक्ष संकटा प्रसाद निषाद व प्रयाग दत्त तिवारी के साथ भग्गू लाल ने दावेदारी ठोकी है। मंत्री पद के लिए कृष्ण नंदन श्रीवास्तव व अनूप कुमार पांडेय के साथ उमाकांत तिवारी ने पर्चा भरा है।

इसी तरह कोषाध्यक्ष के लिए मो मुकीम, सुरेश कुमार व घप्पू ने नामांकन कर मुकाबला त्रिकोणात्मक बना दिया है। चुनाव पर्यवेक्षक व एल्डर कमेटी के सदस्य शिव मूर्ति तिवारी ने बताया वरिष्ठ उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर पर एक- एक नामांकन होने से निर्विरोध चुनाव हो सकता है। मतदान व मतगणना 27 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : सीमा विवाद सुलझा, कोला गांव की घटना में एफआईआर

संबंधित समाचार