हरदोई: बिजली के 44 पोल चुराने के मामले में रिपोर्ट हुई दर्ज
हरदोई, अमृत विचार। बिजली महकमें की छापामारी में 44 बिजली के पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया गया था। इस मामले में मन्नापुरवा पावर हाउस के जेई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सब कुछ जानते हुए भी इस तरह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से कहा जा रहा है कि इस तरह अफसरों ने अपने चहेते ठेकेदारों को बचाते हुए बीच का रास्ता तलाशा है, इससे सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। इस मामले की काफी खुसुर-फुसुर हो रही है।
बताया गया है कि लखनऊ रोड पर विद्या नगर कालोनी में चल रही प्लाटिंग में बिजली महकमें के अफसरों की छापेमारी के दौरान वहां से केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत आए बिजली के 44 पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया था। इस तरह की गई छापामारी से एक और बात सामने आई कि सौभाग्य योजना के तहत आए पोल,तार और ट्रांसफार्मर का मनचाहा इस्तेमाल किया गया। जबकि योजना के तहत आए बिजली के पोल दलित,पिछड़े और गरीबों की बस्ती में लगाए जाने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, बल्कि प्रापर्टी डीलर के चोखे धंधे में शामिल लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया गया।
इस मामले से जुड़ी शिकायत भी की गई, लेकिन उन्ही चहेतों को बचाने के लिए उसे भी दबा दिया गया। बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी,इसी के डर से महकमें के ज़िम्मेदारों ने छापामारी की छाप छोड़ी और मन्नापुरवा पावर हाउस के जेई रजनीकांत रावत की तहरीर पर आनन-फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जैसा कि कहा जा रहा है कि अफसरों ने ऐसा कर खुद का तो बचाव किया ही, साथ में अपने चहेते ठेकेदारों को भी बचा लिया।
बताते हैं कि एक्सईएन रामदास,एसडीओ करुण प्रताप,जेई मनीष गुप्ता, दिनेश यादव और और जेई रजनीकांत रावत की टीम ने मंगलवार को छापामारी की थी। इस बारे में एसएचओ पॉवर कारपोरेशन अरविंद कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी जांच वे खुद करेंगे। उन्होंने दावे के साथ कहा कि मामले की सारी सच्चाई बड़ी जल्द ही सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें -गोरखपुर: नगर निगम आयुक्त निलंबित, अधिशासी अभियंता पर भी हुई कार्रवाई
