Elon Musk ने Tesla के 3.58 अरब डॉलर के बेचे शेयर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी। मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं।

डेट्रॉयट। उद्योगपति एलन मस्क ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। हालांकि इससे प्राप्त आय का क्या उपयोग किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नए मालिक मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी के शेयर सोमवार से बुधवार के बीच बेचे। 

ये भी पढ़ें:-कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया 15 पैसे टूटकर 82.64 पर आया  

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी। मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा। टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है जब मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा की थी। तब से अब तक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों का मूल्य घटकर आधा से भी कम रह गया है।

ये भी पढ़ें:-कश्मीर के दूर-दराज इलाकों में हेली सेवायें शुरु, संभागीय आयुक्त जम्मू के द्वारा ट्वीट कर दी जानकारी

संबंधित समाचार