बलिया: किशोरी से दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। बलिया जिले में 14 वर्षीय लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया और बाद में उसकी मां ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले को लेकर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से कुछ महीने पहले उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। इसके बाद आरोपी की मां ने मंगलवार को रानीगंज कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची का गर्भपात करा दिया। 

पुलिस ने कहा कि पीड़िता के पिता से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) एवं यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी बुधवार रात से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत 

संबंधित समाचार