गौतमबुद्ध नगर: महिला कांस्टेबल के साथ बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार।  रबूपुरा थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला कांस्टेबल से कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रबूपुरा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और सहायक पुलिस आयुक्त से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि रबूपुरा थाना में तैनात एक महिला आरक्षी दो दिन पूर्व स्कूटी से जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने महिला को पकड़ लिया तथा उसे झाड़ियों में खींच कर ले गए। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की।’’ सिंह ने बताया कि उसी समय ट्रैक्टर पर सवार होकर कुछ लोग आ गए, जो महिला पुलिसकर्मी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और उसे बचाया।’’ आरोप है कि मामले को दर्ज करने के बजाए रबूपुरा थाने की पुलिस ने दो दिन तक मामला दबाए रखा। 

बृहस्पतिवार को मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद रबूपुरा के थाना प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा सहायक पुलिस आयुक्त जेवर से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। 

ये भी पढ़ें - कन्नौज: पूर्व ग्राम प्रधान की पीट-पीट कर हत्या

संबंधित समाचार