जम्मू-कश्मीर में नई भूमि नीति बिना मकसद के नहीं : सज्जाद लोन 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

श्रीनगर। पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की नई भूमि नीति बिना मकसद के नहीं है और यह कश्मीरियों को अलग-थलग करने का प्रयास है। लोन की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में भूमि पट्टा धारकों द्वारा सरकार को कब्जा वापस करने के लिए कहे जाने के मद्देनजर आई है। 

 

ये भी पढ़ें:-गुजरात : पूर्व मंत्री शंकर चौधरी का विधानसभा का अगला अध्यक्ष बनना तय 

लोन ने एक ट्वीट में कहा, नई भूमि नीति देश के बाकी हिस्सों जैसी नहीं है। यह कश्मीरियों को स्पष्ट रूप से अलग-थलग करने का काला अध्याय शुरू कर सकती है। दुनियाभर में और भारत में किराए के लिए अनुबंध के नियम काफी सरल और समान तर्ज पर हैं। लेकिन कश्मीर में ये अलग हैं और ऐसा बिना मकसद के नहीं हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की।

ये भी पढ़ें:-भारत ने 5 साल में 19 देशों के 177 Foreign Satellites का सफलतापूर्वक किया Launch

संबंधित समाचार