अयोध्या: चला खबर का हथौड़ा तब जागे जिम्मेदार, गौशालाओं का निरीक्षण शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

13 दिसम्बर को अमृत विचार ने प्रकाशित की थी खबर   

अमृत विचार, अयोध्या। जिले की गौशालाओं को लेकर 13 दिसम्बर को ' अमृत विचार' में जिले की गौशालाओं में नहीं है सर्दी से बचाव के इंतजाम' शीर्षक से प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदारों ने अब गौशालाओं का निरीक्षण शुरू कर गोवंशों को ठंड से बचाव के निर्देश दिए हैं। 

विकासखंड मसौधा की दौलतपुर व सिडहिर गौशाला का  उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। श्रीवास्तव ने बताया कि गोवंश के ठंड से बचाव के लिए पशु शेड के चारों तरफ त्रिपाल एवं गोवंश के ऊपर काऊ कोट एवं अलाव की व्यवस्था के लिए कहा गया है। संयुक्त खंड विकास अधिकारी मसौधा बद्री प्रसाद वर्मा और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार वर्मा के साथ निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम ने गौशाला से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाव के लिए सारे प्रबंध तत्काल कर लिए जाएं। भूसा, पानी, चुनी चोकर एवं हरे चारे की कमी न होने पाए। गोवंश आश्रय स्थल दौलतपुर में 159 और सिडहिर में 67 गोवंश पाए गए।निरीक्षण के पूर्व उन्होंने तहसील सोहावल क्षेत्र की सभी गौशालाओं से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक भी की।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: पांच ब्लाक में दो करोड़ की लागत से बनेंगे 13 परिषदीय विद्यालय 

संबंधित समाचार