पीलीभीत: स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही ने ले ली एक और महिला की जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिलसंडा सीएचसी में हुई घटना, परिवार वालों ने ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने का लगाया आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बरखेड़ा सीएचसी के बाद बिलसंडा सीएचसी में डॉक्टरों की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की जान चली गई। तीन दिन पहले प्रसव को आई महिला के माइनर ऑपरेशन में लापरवाही बरते जाने पर हालत बिगड़ गई। जिसके कुछ देर बाद महिला की जान चली गई। इस मामले में परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से शिकायत दर्ज करते हुए करवाई की मांग की है।

 बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर अमृत निवासी जसकरन की 24 वर्षीय कामनी देवी गर्भवती थी। जिनका सरकारी अस्पताल से चल रहा था। 13 दिसंबर को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिवार वाले उसे सीएचसी बिलसंडा लेकर पहुचे थे। जहां स्टाफ ने उन्हें भर्ती कर लिया। बुधवार की रात चिकित्सकों ने माइनर ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही।

बुधवार रात को उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ना शुरू हो गई और महिला की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद उसे रेफर कर दिया। जबकि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी। गुरुवार को परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इस मामले में परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की।

प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी--- डॉ. आलोक कुमार, सीएमओ।

संबंधित समाचार