जौनपुर: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 46 लोगों के लिए गए सैंपल
जौनपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर बृहस्पतिवार को निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और 46 लोगों के टीबी जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए गए। बता दें कि सिद्धिकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर निक्षय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र से सटे दर्जनों गांव से लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान कई लोगों के सांस फूलने, बुखार आने जैसी बीमारियों पर उन्हें सुझाव और बचाव के रास्ते भी बताए गए।
लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉ विवेक ने बताया कि सांस फूलने, बुखार, भूख ना लगने जैसी तमाम समस्या को लेकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और लोगों को बीमारियों से बचने और नियमित आहार लेने के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि निक्षय दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के साथ-साथ कुल 16 अन्य हेल्थ सेंटरों पर भी कैंप लगाया गया और लोगों का वहां पर भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने आगे बताया कि यह दिवस प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मनाया जा रहा है। सरकार की यही मंशा है कि आने वाले सालों में इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म कर लोगों को स्वस्थ किया जाए। वहीं इस दौरान डॉक्टर सबीना,फार्मासिस्ट सत्यलाल यादव,धीरज देव मिश्रा,वार्ड बॉय शिवम मौर्य, रजनी,प्रमोद यादव,रविकांत,अमित वर्मा,गौरव यादव,पंकज,आशीष,अहमद,अरविंद,उमाशंकर,संदीप समेत अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -जौनपुर: आर एम वाराणसी मंडल पहुंचे रोडवेज, खड़ी बसों का निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश
