संभल: एसडीएम ने तुड़वाई नाले पर बनाई गई दुकान, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चक्की के पाट के निकट नाला कब्जाकर किया गया था दुकान का निर्माण, लंबे समय से उठाई जा रही थी नाले को कब्जा मुक्त कराने की मांग, बाजार में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेताया

संभल में नाले पर बनी दुकान को तोड़कर उसका शटर उखाड़ते पालिकाकर्मचारी।

संभल, अमृत विचार। मुख्य बाजार में नाले पर निर्माण कर बनाई गई दुकान को एसडीएम ने ध्वस्त कराकर नाला कब्जा मुक्त करा दिया। साथ ही उन्होंने बाजार में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्हें अपना अतिक्रमण खुद हटा लेने और दुकानों के बाहर सड़क घेरकर सामान न रखने को चेताया।

कुछ माह पहले एसडीएम विनय मिश्रा ने सख्ती कर बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की तो नाले पर कब्जा कर दुकान बना लिये जाने का मामला सामने आया था। जिन व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया गया था उन्होंने कहा था कि प्रशासन उस दुकान को भी तोड़े जो नाले को पाटकर बनाई गई है। इसके बाद ही नाले पर बनाई गई दुकान को लेकर कार्रवाई शुरू की गई थी। 

नाले पर दुकान बनाने वाले को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाकर कब्जा हटाने को कहा गया था। दुकानदार ने अपना कब्जा खुद नहीं हटाया तो गुरुवार को एसडीएम विनय मिश्रा ने पालिका की टीम को ले जाकर कार्रवाई की। एसडीएम की मौजूदगी में पालिका की टीम ने दुकान को तोड़कर नाले को कब्जा मुक्त करा दिया। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह भी मौजूद रहे।

मौके पर इकटठा हुई भीड़
एसडीएम ने पालिका की टीम को ले जाकर नाले पर बनाई गई दुकान को तुड़वाने का काम शुरु कराया तो यह बात बाजार में फैल गई कि पालिका की टीम अतिक्रमण तोड़ रही है। इसके बाद लोग उस जगह इकट्ठा हो गये, जहां अतिक्रमण हटाया जा रहा था। वहीं, आसपास के दुकानदारों ने अपना सड़क पर फैला सामान कार्रवाई के डर से समेटकर दुकानों में रख लिया।

सड़क पर फैले पन्नी व तिरपाल हटवाए
नाले पर बनाई गई दुकान को ध्वस्त कराने के बाद एसडीएम विनय मिश्रा ने अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह व कोतवाल ओमकार सिंह के साथ बाजार में भ्रमण किया। सदर कोतवाली गेट के सामने अतिक्रमण किये बैठे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए सड़क पर फैलाकर रखे गये पन्नी व तिरपाल हटवा दिये। चमन सराय व अस्पताल चौराहे तक भ्रमण कर दुकानों के बाहर सामान रखकर बेच रहे व सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छापे में बिना लाइसेंस के चलती मिली गजक फैक्ट्री, खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

संबंधित समाचार