राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी महाराष्ट्र सरकार, यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का करेगी संरक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुंबई। महाराष्ट्र में यहूदी विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए।

लोढ़ा ने कहा, महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी। यहूदी सदियों से हमारे समाज का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई लोगों ने हमारी संस्कृति और भाषा को भी अपना लिया है।

उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ प्रमुख यहूदी स्थल हैं, जिन्हें इस पर्यटन योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं।

ये भी पढ़ें : 1971 Indo-Pak : राष्ट्रपति मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस पर सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस, बलिदान को किया याद

संबंधित समाचार