आयुष को वैश्विक स्तरीय बनाने की हो रही है कोशिश : सर्वानंद सोनोवाल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि आयुष को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बनाने के लिए उनके मंत्रालय ने 26 देशों के साथ समझौता किया है और अन्य 50 वैश्विक संस्थाओं के साथ इस दिशा में मिलकर काम किया जा रहा है।

सोनोवाल ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि आयुष को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विश्व के विभिन्न देशों कर 400 से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि आयुष के माध्यम से लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाती है और इस इलाज की प्रक्रिया से बीमारी को पूरी तरह से खत्म किया जाता है।

लोगों को आयुष के माध्यम से इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केरल में आयुर्वेद विश्वविद्यालय खोलने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रश्न है लेकिन केंद्र सरकार को अब तक इस बारे में केरल सरकार से किसी तरह का प्रस्ताव नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें : डूब रहा है Kerala का खूबसूरत Munroturuttu Island, जिम्मेदार कौन?

संबंधित समाचार